तंदूरी ग्रेवी मसाला बनाने की विधि/How to make Tandoori Gravy Masala

सामग्री:

काजू- 10

खसखस – 1 छोटा चम्मच

खरबूज के बीज- 2 छोटे चम्मच

सफ़ेद तिल – 1/2 छोटा चम्मच

दालचीनी- 1 छोटा टुकड़ा

लौंग- 4

हरी इलायची 4

जायफल- 1/4 छोटा टुकड़ाHow

लाल मिर्च पाउडर 3 बड़े चम्मच

धनिया पाउडर- 3 बड़े चम्मच

भुना जीरा पाउडर- 1 छोटा चम्मच

कसूरी मेथी- 1 छोटा चम्मच

काली मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच

हल्दी पाउडर- 1 छोटा चम्मच

सौंफ- 1 छोटा चम्मच

सौंठ- 1 छोटा टुकड़ा

नमक- स्वादानुसार

काला नमक- 1/2 छोटा चम्मच या सफेद नमक भी डाल सकते है

 

विधि:

काजू, खरबूज के बीज, सफ़ेद तिल, खसखस को हल्का सा भूनें ले दालचीनी, लौंग, सौफ़, हरी इलायची, सौंठ, जावित्री और जायफल को भी धीमी आंच पर एक मिनट तक सेंक ले | सारी सामग्री को ठंडा करके पिसे मसालों, कसूरी मेथी व नमक मिलाकर बारीक पीस ले हवाबंद जार में रखे

तंदूरी ग्रेवी मसाला बनाने की विधि/How to make Tandoori Gravy Masala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found.

Please go to the Instagram Feed settings page to create a feed.